Bigg Boss 13 Episode 40 Sneak Peek | 25 Nov 2019: Nomination Task की हुई शुरुआत

2021-02-22 1

Bigg Boss 13 Episode 40 Sneak Peek | 25 Nov 2019: 'वीकेंड के वार' के बाद घर में समय आ गया है नॉमिनेशन का. आज घर के सदस्य एक-दूसरे को नॉमिनेट करेंगे. रश्मि देसाई (Rashami Desai), हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) को; माहिरा शर्मा (Mahira Sharma), आरती सिंह (Arti Singh) को नॉमिनेट करती हैं. तो क्या सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla), असीम रियाज़ (Asim Riaz) को नॉमिनेट करेंगे. इसका पता तो आज के एपिसोड में ही चलेगा.

ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.